Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

छापेमारी कर पुलिस ने 39 कार्टन विदेशी शराब जब्त ओर..

 

समस्तीपुर ।ओपी क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत एवं रामचन्द्रपुर दशहरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि मोहनपुर पंचायत स्थित बांसबारी से 39 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। इसकी मात्रा 344 लीटर एवं रामचन्द्रपुर दशहरा गांव स्थित मक्के की खेत से 11.52 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर एवं रामचन्द्रपुर दशहरा गांव में शराब बेचा जा रही है। सूचना के आधार पर एसआई मोनू राय के नेतृत्व में स्थल पर छापेमारी की गयी। पुलिस को आते देख कारोबारी वहां से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!