Friday, January 10, 2025
Vaishali

विद्यालय परिसर में हवाई जहाजनुमा वर्ग कक्ष बनाने वाले उमवि सिवैसिहपुर के एचएम मेघन सहनी दिल्ली में सम्मानित

 

समस्तीपुर।अपने विद्यालय परिसर में हवाई जहाजनुमा वर्ग कक्ष (पुस्तकालय) व स्कूल के सभी दीवारों को रेलवे बोगी की रंग में किया गया पेंटिंग की आकर्षण को लेकर उमवि सिवैसिहपुर के एचएम मेघन सहनी का सम्मान व पुरस्कार का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में देश विदेश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिल्ली के अम्बेदकर सभागार में शुक्रवार को टेडेक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चंद्रा ने सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में श्रीसहनी ने बच्चों के लिए किए गए प्रयोग व उसके लाभ पर अपना विचार से लोगो अवगत कराया। इस उपलब्धि पर रामप्रवेश ठाकुर, शिक्षक जयशंकर प्रसाद, रघुनाथ राय, शैलेन्द्र सिंह, विकेश कुमार, अवनीश कुमार आदि बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!