Friday, September 27, 2024
Vaishali

समस्तीपुर में लगे नित्यानंद गो बैक के नारे, हाथ में एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे युवक.

 

समस्‍तीपुर। समस्‍तीपुर ज‍िले के निरंजन स्थान परिसर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सभा चल रही थी और सभा स्थल पर में ही कुछ युवकों के द्वारा ‘नित्यानंद गो बैक’, नित्यानंद वापस जाओ के नारे लगाए जा रहे थे। उन युवकों के हाथ में एक पोस्टर भी था जिसमें लिखा था कि नित्यानंद स्वयं आठ वर्षों से एमपी है और 4 वर्ष के अग्निवीर योजना को सही बता रहे हैं। लोग नारा लगा रहे थे कि धमौन की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं, उनका कहना था कि धमौन के लोगों को ठगा गया और क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया। प्रदर्शन कर रहे युवकों के द्वारा नारा लगाया गया कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल में ओबीसी को आरक्षण देना होगा। बाद में नेता के जाते समय भाजपा के समर्थकों और नित्यानंद राय के साथ रहने वाले लोगों ने भी मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाकर उक्त प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबा दी।

केंद्रीय मंत्री ने ली पीड़ितों की सुधि, संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश

मोहनपुर। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को प्रखंड के रसलपुर उच्च विद्यालय पर आकर बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली। पीड़ितों ने अपने प्रतिनिधि को समस्याओं से अवगत कराया। उनसे पशुचारा, नौका, फसल क्षति मुआवजा, राहत राशि, किचेन आदि की मांग की। उन्होंने नाव के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया तथा बाढ़ प्रभावित पंचायतों में किस प्रकार नाव की व्यवस्था होगी उसका भी निदान किया। मंत्री ने कृषि पदाधिकारी को फसल मुआवजा प्राप्त करने के तरीके को बताया तथा प्रभावित सभी लोगों को फसल मुआवजा से आच्छादित करने का निर्देश दिया। रसलपुर हाईस्कूल की शिक्षिका विनिता रानी ने विद्यालय में शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं होने की बात मंत्री से कही। दियारा वासियों ने हरदासपुर दियारा के लिए पीपा पुल बनाने की मांग को पूरा करने के लिए कहा। मौके पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह, एसडीओ मो जफर आलम, डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, सीओ राजीव नयन पांडेय, बीएओ विकास कुमार , डीएचओ डॉ नवीन चंद्र प्रसाद, मुखिया अमरेन्द्र सिंह, प्रेम राय, महेश राय, राजकपूर सिंह, डोमन राय, जितेन्द्र चौहान, संतोष पोद्दार, गणेश राय, दिलीप राय, नरेंद्र राय, रविरंजन पासवान आदि मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!