Saturday, November 16, 2024
Vaishali

वाणिज्य कर विभाग का छड़-सीमेंट कारोबारी पर रेड:दुकान व स्टोर में स्टॉक नहीं,कागज पर दिखाया लाखों का कारोबार..

 

समस्तीपुर .वाणिज्यकर विभाग की टीम ने मूसापुर स्थित शबनम ट्रेडर्स नामक छड़ व सीमेंट दुकान में गुरुवार को छापेमारी की। छोपमारी का नेतृत्व वाणिज्यकर विभाग के राज्य कर सहायक आयुक्त आविद सुबहानी कर रहे थे।

छोपमारी के दौरान पाया गया कि दुकान का निबंधन 2019 में हुआ है लेकिन आजतक दुकानदार द्वारा एसटीएसटी कैश का भुगतान नहीं किया गया है। जांच के दौरान दुकान व स्टोर में स्टॉक नहीं पाया गया। लेकिन कमान पर लाखों का कारोबार किया गया है। कागजात व बैंक स्टेटमैंट से पता चला है कि एक ही कंपनी से बार-बार क्रय किया गया है। पहली नजर में यह बिल ट्रेडिंग का मामला लग रहा है।

माना जा रहा है कि दुकानदार द्ारा लाखों के वाणिज्यकर की चोरी की गई है। छापेमारी के दौरान राज्य कर सहायक आयुक्त आविद सुबहानी, रेफाकत हुसैन, सिंकेश कुमार व पेंमांशु आदि थे। उधर, वाणिज्य कर विभाग की चल रही लगातार छापेमारी से कर की चोरी करने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!