Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में गल्ला व्यवसाई के मुंशी को गोली मारकर बदमाशों ने किया हत्या,10 लाख लुटा।

समस्तीपुर, जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव लगातार जारी है। मंगलवार शाम खानपुर थाना के रेबड़ा चौक स्थित के समीप बाइक सवार हथियार से लैश बदमाशों ने पिकअप से तगादा कर लौट रहे गल्ला व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए। वहीं वाहन चालक से भी मारपीट किया।

घटना के बाद बदमाश से हथियार लहराते हुए भाग निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी के स्वजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद आनन फानन में जख्मी को उपचार के लिए शहर के एक निजी कल्निक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए दरभंगा जाने के दौरान रास्ते में जख्मी मुंशी की मौत हो गई । मृतक मुंशी  की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी गांव के 38 वर्षीय रामकुमार राय के रुप में हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार सारी निवासी रामकुमार मथुरापुर बाजार समिति में एक गल्ला दुकान में मुंशी का काम करते हैं। मंगलवार को पिकअप चालक से साथ बहेड़ी में तागादा कर लौट रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। जख्मी की मौत की सूचना मिलते काफी संख्या में ग्रामीणों और व्यवसायियों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई। वारिसनगर खानपुर नगर थाना के साथ-साथ मुफस्सिल थाना पुलिस भी सदर अस्पताल में कैम्प कर रही है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!