Wednesday, January 22, 2025
crimeSamastipur

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने शव के साथ विरोध में किया सड़क जाम..

समस्तीपुर। कल्याणपुर मुक्तापुर के शिवनंदनपुर वार्ड के रंजीत चौधरी की गोली मारकर हत्या करने से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की।

यातायात बाधित कर दिया

बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष भोला राय के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य सड़क के अखाड़ा चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। सड़क जाम किए जाने के कारण घंटों यातायात बाधित रहा। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर ने सड़क जाम में शामिल लोगों से बात की। अनुमंडल पदाधिकारी आरके दिवाकर से भी फोन पर बात कराया। इसके बाद तत्काल मृृतक के स्वजन को बीस हजार रुपये सहायता राशि प्रशासन के द्वारा सौंपी गई। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि वे नौकरी के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे। बता दें कि सोमवार की देर शाम अपराधियों ने रंजीत चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!