Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

जाम के झाम में कब तक पिसते रहेंगे रोसड़ा के लोग, बाइपास का निर्माण अधर में लटका

 

रोसड़ा (समस्तीपुर). समस्तीपुर के रोसड़ा में बाइपास निर्माण की मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इसके कारण प्रतिदिन रोसड़ावासी जाम के झाम में पिसने को मजबूर हैं। बताते चलें कि जाम से परेशान लोगों द्वारा एक दशक के अधिक समय से यह मांग की जा रही है। इस बीच कई सांसद, विधायक के साथ-साथ मंत्रियों द्वारा जनहित में बाइपास निर्माण कराने का कई बार आश्वासन दिया गया। और तो और विधानसभा में विधायकों द्वारा रोसड़ा की इस गंभीर समस्या को उठाने पर विभागीय मंत्री ने भी निर्माण कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक माननीयों का आश्वासन पूरा नहीं हुआ। वर्षों बीतने के बाद भी इस ओर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

रोसड़ावासियों की आस आज भी अधूरी है। बताते चलें कि बाइपास निर्माण नहीं होने से शहर के मुख्य एवं अन्य सड़कों पर प्रतिदिन जाम का नजारा दिखता है। इसके कारण लोगों के समक्ष आवागमन की गंभीर समस्या बनी रहती है। विशेषकर एसएच 55 पर बड़ी दुर्गा स्थान तथा सिनेमा चौक से महावीर चौक के बीच घंटों जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों को भी एक से दूसरे चौक और बाजार जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने को ले शहरवासियों द्वारा कई बार अपने प्रतिनिधियों के साथ साथ शासन को भी पत्राचार के माध्यम से मांग की जा चुकी है। जिसमें एसएच 55 में रहुआ के निकट बूढ़ी गंडक के तट पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त सड़क को एसएच 55 पर ही शहर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर बेगूसराय जिला के दौलतपुर में मिलाने का प्रस्ताव दिया गया था।

वहीं दूसरा बाइपास एसएच 55 को एसएच 88 से मिलाने से संबंधित था। उक्त सड़क को डाक बंगला के पूर्व से ही निकाल कर विभिन्न गांवों से होते हुए रोसड़ा- सिंघिया पथ में मिलाने का प्रस्ताव था। लोगों की मानें तो बाइपास निर्माण होने के बाद ही रोसड़ा को जाम के झाम से निजात मिलना संभव है। रोसड़ा के विधायक वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि

रहुआ से दौलतपुर तक बाइपास निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जा चुकी है। विभागीय पदाधिकारी की मानें तो योजना का डीपीआर भी तैयार हो चुका है,लेकिन अब तक कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है। मेरे द्वारा मंत्री को पुनः पत्राचार किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!