Tuesday, November 19, 2024
Samastipur

सभी अपने आसपास के कम से कम एक बच्चे को जरुर साक्षर करें ।

दलसिंहसराय।

स्थानीय आरबी कॉलेज में गुरुवार को प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में ‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया. संचालन करते हुए डॉ. सुनील ने कहा कि साक्षरता मानव विकास की आधारशिला है.हम साक्षर होकर ही अपनी पहचान बना पाएंगे.प्राध्यापक डॉ. शकील अख़्तर ने कहा कि मानव जीवन में पढ़ाई-लिखाई का महत्वपूर्ण स्थान है. छात्रों को नियमित रूप से महाविद्यालय आना चाहिए.

डॉ.राजकिशोर ने अपने संबोधन में इस दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता पर व्यापकरुपेण प्रकाश डाला.डॉ.ज्वाला प्रसाद राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें आज के दिवस की महत्ता से अवगत कराया.वही अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने छात्रों से कहा कि साक्षरता के अभाव में मानव का जीवन पशुवत हो जाता है.यह साक्षरता मानव को पशुता से मानवता की ओर ले जाती है.उन्होंने अपील किया कि सभी अपने आसपास के कम से कम एक बच्चे को जरुर साक्षर करें.ऐसा करके ही हम इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध कर पाएंगे.मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. संजीव कुमार साह,डॉ.शिवानी कुमारी,डॉ.जूही कुमारी,अलका कुमारी सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोहर कुमार यादव ने किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!