Monday, November 25, 2024
Vaishali

अस्पताल बना तालाब: जीएमसीएच पूर्णिया के महिला वार्ड और लेबर रूम में घुसा बरसात का पानी

पूर्णिया: तेज वर्षा के कारण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बरसात का पानी महिला वार्ड और लेबर रूम में प्रवेश कर गया। इस कारण मरीजों को काफी कठिनाई हुई। तेज बारिश और नाला का निकासी नहीं रहने के कारण पानी वार्ड में घुसने लगा। इस दौरान स्टाफ और मरीजों के बीच अफरा तफरी का माहौल रहा। कई मरीज के स्वजन तो मरीज को बाहर लेकर चले गए। यहां तक कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की भी कोशिश नहीं की।

लेबर रूम में पानी घुसने से गर्भवती महिलाओं को काफी मुश्किल हुई। इस तरह से नाला और बरसात का पानी वार्ड के अंदर प्रवेश करने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया। स्टाफ ने बताया कि लेबर वार्ड और महिला वार्ड पानी घुसने का सबसे बड़ा कारण नाला जाम रहना है। बरसात का पानी निकासी के लिए जो नाला था वही जाम है।

पहले निकासी हो जाती थी इसलिए कभी ऐसी समस्या नहीं हुई। अब निर्माण कार्य के कारण नाला निकास द्वार ही बंद है। ऐसे में अब परिसर में पानी जमा होने लगता है। धीरे -धीरे यत्र -तत्र पानी निकासी होती है। शनिवार को काफी तेज बारिश के कारण निकासी उतनी तेजी से नहीं हो रहा था और पानी वार्ड के अंदर प्रवेश कर गया। इस कारण से मरीज और स्वजन के साथ स्टाफ भी परेशान रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!