डीएम को भी साइबर ठगों ने लपेटा,कलक्टर की फोटो लगाकर फर्जी नंबर से भेज रहे मैसेज..
पटना।
बिहार में साइबर अपराधी बीते दिनों से काफी सक्रिय हो गए हैं। पहले आम लोगों को निशाना बनाकर फ्रॉड करने वाले ठगों के मनसूबे इतने बढ़ गए कि अब अधिकारियों का फेक अकाउंट बनाकर ठगी का काम कर रहे हैं। साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सारण के डीएम राजेश मीणा की फोटो लगे व्हाट्सएप नंबर से कई लोगों को मैसेज भेजा गया और उनके मोबाइल पर कॉल भी की गयी। यह नम्बर प्राइवेट था इसलिए लोग भी भ्रम में पड़ गए। मीडिया के लोगों को भी जिलाधिकारी के फोटो लगे व्हाट्सएप से मैसेज आया तो वे चौंक गए। डीएम को इस बारे में जानकारी देकर और साक्ष्य के तौर पर स्क्रीन शॉट भेजा गया। बाद में पता चला कि किसी ने डीएम के फोटो का दुरुपयोग कर लोगों को मैसेज किया है। जिलाधिकारी के फोटो लगे व्हाट्सएप से मैसेज आने पर तरह-तरह की चर्चा है। जिलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बीते दिनों कई लोगों ने इस तरह की शिकायत की है। साथ ही स्क्रीनशॉट भी भेजा है। इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है। डीएम ने उक्त नंबर से किसी को कोई कॉल या मैसेज मिलने पर जवाब न देने की अपील की है। नंबर को रिपोर्ट करने की हिदायत भी दी गयी है।
साइबर टीम करेगी जांच
डीएम ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद साइबर टीम को सूचित किया गया है। साइबर टीम नंबर के बारे में अन्य जानकारी जुटा रही है। जांच के बाद अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।
सूबे में सक्रिय हो गए हैं साइबर फ्रॉड गैंग
बिहार में बीते दिनों से साइबर फ्रॉड गैंग सक्रिय हो गए हैं। साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नवादा में साइबर ठगी के ट्रेनिंग सेंटर का भी पुलिस ने खुलासा किया था। कॉलब्वॉय बनाने के नाम पर ठगी से लेकर बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने के मामले राजधानी पटना समेत सूबे के कई हिस्सों में दर्ज किए गए हैं। साइबर अपराधियों का गैंग राज्य के अलग-अलग हिस्से में बैठकर पूरी दुनिया में जालसाजी कर रहा है।