Monday, November 25, 2024
Vaishali

साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनें रद्द, 23 सितंबर तक कई रेलगाड़ियों का रूट प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट..

पटना।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में पब्लिक एजिटेशन के चलते बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। साउथ बिहार एक्सपॅ्रेस और थावे-टाटा एक्सप्रेस ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी। इसके अलावा सोनपुर मंडल में हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण कार्य के लिए सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर के बीच 04 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहने वाला है। इस कारण 23 सितंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-

1. दिनांक 22.09.2022 को थावे से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा

2. दिनांक 22.09.2022 को राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा

3. दिनांक 21.09.2022 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का आंशिक समापन रायगढ़ में किया जाएगा। इस प्रकार रायगढ और राजेंद्रनगर टर्मिनल के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।

21 सितंबर को इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

1. दिनांक 21.09.22 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा और हाजीपुर के बीच 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
2. दिनांक 21.09.22 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283/03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन/प्रांरभ चकमकरंद में/से ही किया जाएगा।
3. दिनांक 21.09.22 को गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी।
4. दिनांक 20.09.22 को नाहरलगुन से खुल चुकी गाड़ी संख्या 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस कटिहार और सहदेई बुजुर्ग के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

22 सितंबर को इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

1. दिनांक 21.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी।
2. दिनांक 22.09.22 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस मानसी और सहदेई बुजुर्ग के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
3. दिनांक 22.09.22 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283/03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन/प्रांरभ चकमकरंद में/से ही किया जाएगा।
4. दिनांक 22.09.22 को गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मालगाड़ी डिरेल होने से रद्द हुईं बिहार की कई ट्रेनें ; यहां देखें लिस्ट

23 सितंबर को इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

1. दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलायी जाएगी।
2. दिनांक 23.09.22 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283/03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन/प्रांरभ चकमकरंद में/से ही किया जाएगा।
3. दिनांक 23.09.22 को गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 30 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!