पटना में मिसेज इंडिया ने तो आरा में जदयू एमलसी की भवह मैदान में, नगर निगम का मेयर बनने की होड़..
पटना/बक्सर। Bihar News: बिहार में नगर निकाय के चुनावों में एक से बढ़कर एक उम्मीदवार सामने आ रहे हैं। आरा में जदयू के विधान पार्षद राधचरण सेठ की भवह (भाई की पत्नी) ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, तो पटना में मिसेज इंडिया कांटिनेंट क्वीन – 2021 रहीं श्वेता झा मैदान में उतर आई हैंं। आपको बता दें कि बिहार में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है।
पटना से पांच महिलाओं ने किया नामांकन
पटना में मेयर पद के लिए बुधवार को श्वेता झा, सरिता नोपानी सहित पांच महिलाओं ने मेयर जबकि दो महिलाओं ने उप मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्वेता झा खुद को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ भी बताती हैं। पहली बार आम लोगों के मत से मेयर का चुनाव होना है। इसलिए इस पद का महत्व काफी बढ़ गया है। अब मेयर का चुनाव जीतने वालों के लिए आगे की राजनीति की राह आसान हो जाएगी।
एमएलसी राधाचरण सेठ की भवह उतरी मेयर की लड़ाई में
आरा नगर निगम के चुनाव दलीय आधार पर भले ही नहीं हो रहे हैं, लेकिन दिग्गज राजनीतिज्ञ के रिश्तेदारों ने मैदान में उतर निकाय चुनाव का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। आरा से मेयर पद के लिए मंगलवार को जदयू के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद राधाचरण सेठ की भवह नीलम देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
पति के साथ नामांकन करने पहुंची थींं नीलम देवी
वे अपने पति पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद के साथ नामांकन पर्चा भरने पहुंची। इससे पूर्व एक होटल के सभागार में बड़ी सभा हुई, जिसमें विधान पार्षद भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आरा शहर के विकास के लिए जनता का उम्मीदवार होना बहुत जरूरी है, तभी वह मेयर बन कर जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर सकेंगे।