Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

KBC की हॉट सीट पर पहुंची आरा की रजनी, अमिताभ ने पूछा 75 लाख रुपये वाला सवाल..

पटना।
भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े व दिलचस्प गेम शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में आरा की बहू रजनी मिश्रा भी हॉट सीट पर पहुंच गयी है। करोड़पति बनने का सपना लिए हॉट सीट तक पहुंची रजनी से गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन 75 लाख रुपये का सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस गेम शो का यह प्रोमो सोनी चैनल पर बार-बार दिखाया जा रहा है।

रजनी के हॉट सीट पर पहुंचते ही आरा शहर समेत भोजपुर जिले के लोगों में भी उत्सुकता बढ़ गयी है। लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल है कि रजनी 75 लाख के सवाल पर अटक गेम क्विट कर जाती हैं या फिर इस सवाल का भी सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये के सवाल का सामना करती हैं। इतना तय है कि 50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब उन्होंने दिया है।

इसका प्रसारण आगामी गुरुवार, 8 सितंबर, को होगा और तभी दर्शकों के बीच यह स्पष्ट हो सकेगा। वे पिछले एक साल से वह केबीसी के लिए कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और फिर इस साल के प्रयास ने उन्हें हॉट सीट पर पहुंचा दिया।

एक साल से प्रयास कर रही थीं रजनी मिश्रा
रजनी मिश्रा पिछले एक साल से वह केबीसी के लिए कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और फिर इस साल के प्रयास ने उन्हें हॉट सीट पर पहुंचा दिया। उन्हें ऑडिशन के लिए कोलकाता बुलाया गया। ऑडिशन के बाद सबसे कम समय में जवाब देकर रजनी मिश्रा ने अपने ज्ञान का प्रमाण दिया और केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच गयीं।

आरा के वीर कुंवर सिंह विवि से ली बीएड व मास्टर डिग्री रजनी मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा तो मध्य प्रदेश से हुई है पर शादी के बाद उच्च शिक्षा आरा शहर से ही अर्जित की है। आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीएड और मास्टर की डिग्री हासिल की है। इनके पति गोपाल तिवारी अभी राइट्स में सीनियर इनिजिनियर हैं और वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं। वे मूल रूप से आरा शहर के पकड़ी के रहने वाले हैं। रजनी मिश्रा भी मूल रूप से आरा की रहने वाली हैं। दोनों को एक बेटा और एक बेटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!