Monday, January 13, 2025
Vaishali

Bihar Bhumi Online: देश का पहला राज्य बना बिहार जहां घर बैठे पहुंच जाएगा जमीन का नक्शा, जानें प्रोसेस और चार्ज..

 

पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने नक्शा लेने के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अब आपको बिहार के किसी भी जगह का नक्शा (मानचित्र) लेने के लिए पटना नहीं आना होगा. घर बैठे आपको ऑनलाइन इसके लिए आवेदन करना होगा और ये आपके पास पहुंच जाएगा. इसके साथ ही पूरे देश में बिहार पहला राज्य बन गया है जहां यह व्यवस्था लागू की गई है. इस खबर में जानिए पूरा प्रोसेस और आपको इसके लिए कितना चार्ज देना होगा.

पहले नक्शा लेने के लिए पटना गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय जाना पड़ता था यहां आवेदन भरकर नंबर लगाना पड़ता था. दो-तीन दिन का समय लगता था, लेकिन बिहार सरकार ने मंगलवार को नई व्यवस्था के तहत डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारंभ किया गया है. इसका उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने पटना के शास्त्रीनगर सर्वे भवन में किया. इसके तहत राज्य के किसी भी जिले के किसी भी गांव कस्बों का नक्शा लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जानें घर तक कैसे पहुंचेगा नक्शा

नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आगे के निर्देशों का पालन करें. ऑर्डर और उसका ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एक शीट का नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए 285 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें कंटेनर का शुल्क और डाक व्यय शामिल है. एक बार में एक कंटेनर में पांच शीट का ऑर्डर किया जा सकता है. गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय में एक शीट का नक्शा लेने के लिए डेढ़ सौ रुपये देने होते हैं लेकिन इसके लिए लोगों को आना पड़ता था. विभाग ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह सुविधा दी है.

डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भारतीय डाक से एमओयू साइन किया गया है. डाक विभाग द्वारा नक्शों की डिलीवरी में स्पीड पोस्ट सेवा की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए आवश्यक पांच लाख बार कोड का आवंटन डाक विभाग द्वारा बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को किया जा चुका है. हर कंटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टीकर लगाया जाना है. एक कंटेनर में तीन नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपये तय किए गए हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!