Bihar Weather: 25 जिलों के लिए मौसम विभाग ने किया अलर्ट, मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार
पटना। Bihar Weather News: मंगलवार को राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई अच्छी वर्षा ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून ट्रफ गंगासगार, हिसार, हरदोई, जमशेदपुर, पटना, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इनके प्रभाव से राजधानी समेत प्रदेश के 25 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा के आसार हैं। दो दिनों तक इसी प्रकार का मौसम प्रदेश में बने रहने का पूर्वानुमान है। इन मौसमी प्रभाव के कारण मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
35.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर
32.7 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया राजधानी का तापमान
19.8 मिमी पटना में वर्षा
99.4 मिमी अमौर में वर्षा
दो दिनों तक प्रदेश में वर्षा के संकेत
मंगलवार को पूर्णिया जिले के अमौर में 99.4 मिमी वर्षा व राजधानी पटना में मंगलवार को 19.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 35.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
राजधानी समेत प्रदेश के सुपौल, अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा ,शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगड़िया जिले को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हुई वर्षा
पूर्णिया के अमौर में 99.4 मिमी, पटना में 19.8, नरपतगंज में 98.6, बौसा में 97.4, अररिया में 79, सौरबजार में 71.4, कुमारखंड में 68.2, बहादुरगंज में 60.2, जोकिहाट में 54.6, त्रिवेणीगंज में 46.8, निर्मली में 46.2, तैबपुर में 45, किशनगंज में 44.8, सिकटी में 38.6, महिषी में 36.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई ।
प्रमुख शहरों का तापमान
पटना 32.7
गया 32.7
भागलपुर 33.4
औरंगाबाद 33.4
मुजफ्फरपुर 29.8
नवादा 33.7
डेहरी 33.8
बेगूसराय 34.2
बांका 32.0
कटिहार 32.2
नवादा 33.7
(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)