Monday, November 18, 2024
Vaishali

Bihar Weather Update: दो दिनों तक राज्‍यभर में वर्षा के आसार, 13 जिलों के लिए खास अलर्ट किया

 

Bihar Weather Update ।पटना, मानसून की सक्रियता बने होने के कारण राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में दो दिनों तक मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के 13 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में वज्रपात, मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के दरभंगा जिले कमतौल में सर्वाधिक वर्षा 93.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का गर्म शहर रहा
35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया राजधानी का तापमान
दरभंगा के कमतौल में 93.5 मिमी वर्षा दर्ज
13 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर भटिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है तो पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर बिजली चमकने के साथ व्रजपात व हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का गर्म शहर रहा।रविवार को राजधानी व इसके आसपास इलाकों में पूरे दिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करते रही। लेकिन आधी रात से मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद तो लोगों को एसी और कूलर बंद करना पड़ा।

इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

दरभंगा के कमतौल में 93.5 मिमी
रामनगर में 61.8 मिमी
कुमारखंड में 52.2 मिमी
गोपालगंज में 48.6 मिमी
मधेपुरा में 44.6 मिमी
फारबिसगंज में 44 मिमी
औरंगाबाद में 43.2 मिमी
भभुआ व चटिया में 42.6 मिमी
मुरलीगंज में 42.2 मिमी
सिंहेश्वर में 41.6 मिमी
तैबपुर में 37.4 मिमी
सीतामढ़ी में 34 मिमी
गया में 33.0 मिमी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!