Friday, January 3, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पैसा नही देने पर पुत्र ने अपने शिक्षक पिता को मारी गोली,जख्मी ।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला जेल के पास पिता से अलग होकर अपनी मां के साथ रहा रहे एक युवक ने अपने ही शिक्षक पिता को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वह पुत्र का हक नहीं देने के कारण अपने पिता से नाखुश चल रहा है। जख्मी शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गांव निवासी रामकृष्ण राय के पुत्र शिक्षक रामसेवक राय ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मैं अपनी शिक्षिका पुत्री को उसके विद्यालय पर छोड़ते हुए अपने विद्यालय बेगूसराय जिले के मंसूरचक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जा रहा था। इसी दौरान कोनैला जेल के पास पीछे से एक बाइक पर मेरा पीछा कर रहे एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली मेरी पीठ को छूते हुए निकल गई। दूसरी गोली भी चलाई, लेकिन वह मुझे नहीं लगी। किसी तरह लोगों ने मुझे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।उन्होंने यह भी बताया कि गोली चलाने वाला उसकी पहली पत्नी डगरुआ निवासी गिरिजा देवी का पुत्र है, वह मेरी हत्या करना चाहता था। कई वर्षों से वह मुझसे रुपए की मांग कर रहा था। जिसका केस भी न्यायालय में चल रहा है। शादी के कुछ वर्षों के बाद ही मेरी पत्नी से शादी टूट गई थी। वर्ष 1983 में हमदोनों अलग हो गए। मैंने दूसरी शादी अंगारघाट निवासी अनीता से कर ली थी, जिससे दो बेटी है। वहीं पहली पत्नी से भी शादी टूटने के बाद एक बेटा हुआ था। जो मुझसे बेटा होने का हक मांगते हुए संपत्ति में हिस्सा मांगने के साथ बार- बार रुपए- पैसे का डिमांड करते रहता है। इसी को लेकर उसने मुझ पर गोली चलाई है। इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक शिक्षक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। अनुमंडलीय अस्पताल में जख्मी शिक्षक का इलाज चल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!