मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने कबूला अपराध, कहा- चौंकाने वाली बात..
मुजफ्फरपुर। पुरानी बाजार-शुक्ला रोड इलाके के कपड़ा कारोबारी रंजन कुमार से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश सुबोध कुमार पटेल उर्फ डब्बू पटेल और अभिषेक पटेल से एसएसपी व नगर डीएसपी ने पूछताछ की। इसमें दोनों ने अपना अपराध कबूल किया। कहा कि स्मैक की नशे में कारोबारी को काल कर रंगदारी की मांग की थी। कितनी राशि मांगी थी, इसका उसे पता नहीं है। पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किए गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पिस्टल जब्ती को लेकर छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इसके लिए आरोपित के स्वजन पर फिर से दबिश बनाई गई है।
बता दें कि रंगदारी नहीं देने पर बुधवार को बदमाशों ने कपड़ा दुकान पर चढ़कर हथियार के बल पर कर्मियों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया था। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। कारोबारी ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई। इसके बाद जांच शुरू हुई। काल डिटेल्स व लोकेशन के आधार पर गुरुवार रात दोनों बदमाश घर के पास से ही गिरफ्तार किए गए थे। हालांकि दबिश बनाने के लिए अभिषेक की पत्नी व डब्बू के बेटे को बुधवार की शाम से ही हिरासत में लिया गया था। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि दोनों का पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड है। डब्बू के विरुद्ध मादक पदार्थ की आपूर्ति करने को लेकर सदर व नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं अभिषेक के विरुद्ध भी एक प्राथमिकी है। उन्होंने कहा कि दोनों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी ताकि पूर्व के लंबित मामलों में नकेल कसी जा सके।
कारोबारी को काफी दिनों से कर रखा था टारगेट
डब्बू व अभिषेक दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों स्मैक का नशा करते हैं। साथ ही इसका धंधा भी करते हैं। कपड़ा कारोबारी की दुकान से ही उसके घर जाने का रास्ता है। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती थी। इससे डब्बू व अभिषेक उन्हें काफी दिनों से टारगेट पर ले रखा था। पूर्व में पर्व-त्योहार पर खर्चा मांगने पहुंच जाता था, लेकिन इन दिनों दोनों बदमाशों के नजर में कारोबारी चढ़े थे। नशे में धुत होकर ही वह दुकान पर पहुंचकर ताला जड़ दिया था। इस दौरान एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का नाम लेकर ताला खोलवाने की बात कही थी। हालांकि पूछताछ में उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं कहा गया था।
शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से दिलाई जाएगी सजा
एसएसपी जयंत कांत ने कहा कहा कि दोनों बदमाशों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। केस के जांच अधिकारी को शीघ्र चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया गया है। स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।