Thursday, January 23, 2025
Vaishali

मोहिउद्दीननगर: मेधा तरंग उत्सव में मवि नंदनीं की आयुषी बनी बिहार टॉपर..

मोहिउद्दीननगर। मध्य विद्यालय नंदनीं की छात्रा आयुषी भारद्वाज ने मेधा तरंग उत्सव 2022 की क्रासवर्ड प्रतियोगिता में बिहार टॉपर बनने में सफलता हासिल की है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में नंदनीं निवासी कुणाल कुमार व पिंकी देवी की पुत्री आयुषी ने इससे पहले प्रखंड व जिला में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

विद्यालय के एचएम संजीत ठाकुर ने बताया कि वर्ग 7 की छात्रा आयुषी पहली कक्षा से ही मेधावी है। उसकी उपलब्धि पर ग्रामीण सुनील ठाकुर, रामाश्रय ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, धीरज कुमार, संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मेघन सहनी, विनोद ठाकुर, बीईओ डॉ मधुकर प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, अवनीश कुमार आदि ने इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!