Thursday, January 9, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipur

फोन पर प्यार,निकाह के बाद कोर्ट से दूल्हा फरार, सुनकर बेहोश हुई दुल्हन,जानें समस्तीपुर की ये लव स्टोरी

समस्तीपुर: फोन पर बातचीत के बाद प्यार और फिर निकाह के बाद जब कोर्ट मैरिज की बारी आई तो दूल्हा धोखा देकर फरार हो गया. मामला बिहार के समस्तीपुर का है. वहीं जब दुल्हन को इस बात की जानकारी हुई तो वह कोर्ट में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दूल्हे के भाग जाने के बाद घर वालों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी सलमा परवीन को ओडिशा में सोफा का काम करने वाले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी जसीम उर्फ बाबू साहेब से मोबाइल फोन पर मिस कॉल के बाद बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत के बाद धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बाद लड़का समस्तीपुर पहुंचकर दो बार सलमा से मिला. मुलाकात के बाद जसीम ने शादी करने का प्रस्ताव सलमा को देते हुए उसके परिजनों से मिला. परिजन राजी हुए और बीते शुक्रवार की रात निकाह करा दिया.

 

जानकारी हुई और सलमा बेहोश

अगले दिन शनिवार की सुबह कोर्ट मैरेज करने के लिए जब सभी पहुंचे तो यहां से सलमा को छोड़कर दूल्हा फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही सलमा कोर्ट परिसर में ही गिरकर बेहोश हो गई. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

सलमा ने बताई पूरी कहानी

अस्पताल में भर्ती सलमा ने रोते हूए बताया कि फोन से बात करते-करते दोनों का संपर्क हुआ था. लड़का ओडिशा में रहकर सोफा का काम करता है. उसका घर नरहन है और नाम जसीम उर्फ बाबू साहेब है. दो बार समस्तीपुर में मुलाकात हुई. उसी ने कहा कि वह शादी करना चाहता है. इसके बाद परिवार वालों से बात हुई जिस पर घर के लोग राजी हो गए. जब उसे कहा गया कि वो अपने परिवार से बात करे तो उसने कहा कि वह सब कुछ देख लेगा.

सलमा ने कहा कि शुक्रवार की रात बारात आई और दोनों का निकाह हो गया. अगले दिन सुबह कोर्ट मैरिज के लिए दोनों परिवार के साथ पहुंचे. इससे पहले ही उसके घर से भाई, बहनोई 10-15 लोगों के साथ आए और जसीम को खींचकर लेकर चले गए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!