Subsidy Offer: ड्रैगन फ्रूट की खेती में है बढ़िया मुनाफा, किसानों को 50,000 रुपये सब्सिडी देगी सरकार.
Dragon Fruit Cultivation: भारतीय किसान अब पारंपरिक फसलों के बजाय बागवानी फसलों (Horticulture in India) में भविष्य तलाश रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में ऐसी ही एक बागवानी फसल किसानों के बीच काफी फेमस हुई है, जिसे ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) कहते हैं. कम लागत और कम संसाधनों में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Cultivation) करके किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से ही ड्रैगन फ्रूट जैसे विदेशी फल और सब्जियों की खेती के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाता है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती का विस्तार करने के लिये किसानों को 40% तक सब्सिडी (Subsidy on Dragon Fruit Farming) मिल रही है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (Integrated Horticulture Development Mission) के तहत ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 1,25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर इकाई लागत निर्धारित की है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये इस इकाई लागत पर किसानों को 40% तक सब्सिडी यानी 50,000 तक का अनुदान दिया जाएगा.
इस तरह किसानों को प्रति हेक्टेयर पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सिर्फ 75,000 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें बाकी इकाई लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
यहां करें आवेदन
यदि आप भी बिहार में बागवानी फसलों की खेती के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में है, तो ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए अपने नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान के पास जाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती, सब्सिडी के लिए आवेदन, अधिकlम क्षेत्रफल जैसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिये बिहार कृषि उद्यान विभाग (Bihar Horticulture Department) के पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं.
ड्रैगन फ्रूट की खेती
जानकारी के लिए बता दें कि ड्रैगन फ्रूट भी कैक्टस प्रजाति का ही पौधा है, जिसके फलों में कई पोषक तत्व और खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं. बेकार, बंजर और रेतीली मिट्टी में पानी की कमी के बावजूद ड्रैगन फ्रूट की खेती करके अच्छा उत्पादन (Dragon Fruit Production) मिलता है. यह पौधा कटिंग विधि से तैयार किया जाता है, जिससे तेजी से बागों का विकास और फलों का उत्पादन मिल सके.
आज भी बाजार में ड्रैगन फ्रूट के सिर्फ एक ही फल को 80 से 150 रुपये की कीमत (Dragon Fruit Price) पर बेचा जा रहा है. किसान चाहें तो ड्रैगन फ्रूट की व्यावसायिक खेती (Commercial Farming of Dragon Fruit) करके कम समय में बढिया आमदनी कमा सकते हैं.