Tuesday, January 21, 2025
Patna

युवक को किन्नर से हुआ प्यार, समाज ने किया विरोध तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान..

पटना।कैमूर से प्रेम-प्रसंग का एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां किन्नर के प्यार में पागल एक युवक ने अपने किन्नर प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना भभुआ रोड स्टेशन के पास की है. पुलिस को रेलवे ट्रैक पर दोनों प्रेमी जोड़े के शव के बरामद किया है. हालंकि शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस वजह से पुलिस लव सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है.

पं. चंपारण की रहने वाली थी किन्नर

मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी आदित्य पांडेय के रूप में हुई है. जबकि प्रेमिका किन्नर की पहचान पश्चिमी चंपारण निवासी पूनम के रूप में हुई है. दोनों के शव की पहचान आधार कार्ड के आधार पर की गई है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उनको रेलवे ट्रैक किनार दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली थी. शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

किन्नर के साथ रह रहा था आदित्य

जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी आदित्य पांडेय बीते कुछ महीनों से भभुआ में किन्नर के साथ रह रहा था. किन्नर पूनम एक बैंड पार्टी में डांसर का काम करती थी. पूनम बीते फरवरी माह में ही भभुआ आई थी. दोनों वहां किराये के मकान में एक साथ रहते थे. सोमवार को अपने बैंड पार्टी के मालिक को यह कह कर निकले कि मेकअप का सामान खरीदने के लिए बनारस जा रहे हैं, लेकिन कुछ ही घंटों बाद रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव मिला.

पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी सूचना

घटना के बारे में मोहनिया जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन के पास से दोनों के शव को बरामद किया गया है. एक शव युवक का और दूसरा किन्नर का है. आधार कार्ड के जरिए दोनों की पहचान हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है और दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. फिलाहल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की इंताजार किया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!