युवक की मौत पर बवाल,लोगों को शांत कराने के लिए करनी पड़ी फायरिंग, 10 पुलिसकर्मी जख्मी..
कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक की थाने में मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. युवक को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. आज शनिवार को उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मामला प्राणपुर थाने का है. मौत के बाद लोगों ने शनिवार की दोपहर थाने में तोड़फोड़ कर दी. घटना में एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
पथराव में एसएचओ शैलेश कुमार को काफी गंभीर चोट लगी है. लोगों ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमरोल के रहने वाले प्रमोद को शुक्रवार की रात पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था जहां उसकी मौत हो गई. ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से प्रमोद की मौत हुई है.
अचानक थाने में घुसे लोग और किया हमला
आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को थाने को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे. धीरे-धीरे प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से लाठी चलाई गई. पथराव भी किया गया. हवलदार रामनाथ सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने में घुस गए थे और अचानक हमला बोल दिया. प्राणपुर थाने क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी समेत कई थानों की पुलिस शाम में मौजूद रही. इधर घटना के बाद हुए बवाल के बीच पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा.