Wednesday, November 20, 2024
Vaishali

उठी जमुई सांसद चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाने की मांग, LJP-R ने बताई वजह..

 

जमुई: युवा लोजपा-रामविलास (LJP-R) के प्रदेश महासचिव रिंकू सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को केंद्र सरकार में मंत्री बनाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को केंद्र सरकार में अहम मंत्रालय दिया जाए। क्योंकि उनके पिता रामविलास पासवान ने भी केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में मंत्री रहकर इस देश के विकास में अहम योगदान देने का काम किया।

रिंकू ने कहा कि चिराग पासवान को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में अहम पद देने का काम किया जाए। ताकि वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस देश का विकास कर सकें। चिराग पासवान युवाओं के चहेते हैं और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। इसलिए उन्हें हर हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलना चाहिए।
चालू हो पेयजल आपूर्ति योजना

बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता ललित कुमार यादव एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम चकाई पहुंचे। चकाई मोड़ पर पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा और फूल मालाओं के साथ मंत्री का स्वागत किया । इसके बाद मंत्री चकाई मोड़ से पैदल ही सर्किट हाउस पहुंचे।

यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी । इस दौरान पूर्व विधायक ने क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मंत्री से चकाई में बंद पड़े महत्वपूर्ण धोबघाट जलापूर्ति योजना को प्रारंभ करने की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा कि धोबघाट से पूरे चकाई बाजार सहित आसपास के इलाकों को पानी की आपूर्ति होती थी । जिससे लगभग दस हजार की आबादी लाभान्वित होती थी। लेकिन 15 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान पाइप तोड़ दिए जाने के कारण पानी आपूर्ति बाधित हो गई और उचित रख-रखाव के अभाव में व्यवस्था बाधित हो गई है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!