Friday, November 15, 2024
New Delhi

उदयपुर जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में वाइब्रेशन, वापस लैंड हुआ दिल्ली

नई दिल्ली।

उदयपुर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के एक इंजन में कंपन होने के बाद फ्लाइट की दिल्ली हवाई अड्डे पर वापसी करानी पड़ी। बता दें कि एक दिन पहले, नासिक जाने वाली एक स्पाइसजेट की उड़ान को टेकऑफ के तुरंत बाद एक “ऑटोपायलट” में दिक्कत महसूस हुई थी, जिसके बाद इस फ्लाइट की भी दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान लैंड हो गया है। डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा। बृहस्पतिवार को इस तरह की यह दूसरी घटना है जब कोई विमान तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर लौटा है।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया। अधिकारी ने अनुसार, विमान सुरक्षित उतर गया है और उसे खड़ा कर दिया गया है। डीजीसीए घटना की विस्तृत जांच करेगा।

इससे पहले दिन में, स्पाइसजेट का एक विमान दिल्ली से नासिक के लिए रवाना हुआ था। ‘ऑटोपायलट’ में दिक्कत के कारण यह बीच से ही लौट आया। डीजीसीए इस घटना की भी जांच करेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!