Friday, January 10, 2025
Vaishali

दरभंगा में प्रीपेड मीटर के बिल में गड़बड़ी पर भड़के लोग, निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

 

दरभंगा। नए प्रीपेड मीटर के बिल में विसंगतियों को लेकर जन कल्याण मंच के सदस्यों और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उप महाप्रबंधक के साथ पिछले दिन हुई वार्ता के अनुरूप काम नहीं होने पर संस्था के सदस्य आंदोलन करेंगे। बताया गया है कि समिति के सदस्यों ने नए प्रीपेड मीटर लगने के पश्चात विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी के साथ-साथ पूर्व की तुलना में अत्यधिक बिजली बिल आने सहित कई विसंगतियों की ओर उप महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया था। कहा था – पांच वैसे उपभोक्ता जिनके यहां नया प्रीपेड मीटर लग चुका है, उनके यहां उन्हीं मीटर के बगल में एक पुराना मीटर लगा कर उक्त मकान के विद्युत कनेक्शन को दोनों मीटर से जोड़कर उसे सील कर दिया जाए।

मीटर की विसंगति दूर करने की मांग

सप्ताह के पश्चात मंच के सदस्यों और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों मीटर के माध्यम से बिजली की हुई खपत का तुलनात्मक विवरणी का सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि दोनों मीटर के माध्यम से सामान्य बिजली खपत होती है या उसमें विसंगति है। उक्त निर्णय के आलोक में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के नेतृत्व में उनके आवास पर रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में पूर्व के निर्णय के अनुसार समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं होने की स्थिति में मंच के द्वारा व्यापक स्तर पर जनांदोलन की बात पर बल दिया गया। बैठक में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी , अनिल कुमार झा,डॉ रंगनाथ ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, नजरे आलम, नवीन सिन्हा, रीता सिंह, आदित्य नारायण मन्ना, गिरधर गोपाल, अधिवक्ता विनोद ठाकुर, माधव झा, राहुल कुमार झा, पृथ्वी कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजा खान , राजीव कुमार झा, मनोज गुप्ता, गोपाल चौधरी,एसके सुधाकर, ठाकुर भूपेंद्र किशोर गुड्डू, सुनील गड़ाई, बबलू पंजियार, जय किशन रावत, उमेश नाथ मिश्र, चंद्र भूषण झा, राकेश कुमार , मिथुन कुमार आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!