Monday, November 25, 2024
Vaishali

एयरपोर्ट के बाद अब दरभंगा को मिली रिंग रोड की सौगात, शहर के चारों ओर बनेगी नई सड़क..

 

पटना के बाद अब दरभंगा में रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने दरभंगा में रिंग रोड बनाने के लिए राज्य सरकार को डीपीआर बनाने को कहा है। डीपीआर मिलते ही इस रिंग रोड पर विधिवत काम शुरू हो जाएगा। इसी वर्ष केंद्र सरकार ने बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। उसी के आलोक में बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने एनएचएआई को गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने को कहा था।

केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में दरभंगा व मुजफ्फरपुर के एलाइनमेंट की मंजूरी दे दी गई थी, जबकि गया व भागलपुर के एलाइनमेंट की मंजूरी के पहले केंद्रीय टीम ने स्थल भ्रमण की बात कही थी। इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने सबसे पहले दरभंगा रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने को कहा है।

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है। इसमें दरभंगा रिंग रोड के तहत डिलाही से शोभन के बीच बनने वाली सड़क के लिए डीपीआर बनाने को कहा गया है। दरभंगा शहर के उत्तरी छोर में रिंग रोड का काम एनएच 57 (मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा आने वाली) पूरा करेगा, जबकि पूर्वी छोर में आमस-दरभंगा जयनगर एक्सप्रेसवे रिंग रोड का काम करेगा। वहीं पश्चिम व दक्षिणी छोर के लिए डिलाही से शोभन के बीच सड़क बनाई जाएगी। इसकी लंबाई लगभग 11 किमी है।

क्यों जरूरी है रिंग रोड

राजधानी पटना सहित राज्‍य के कई महत्‍वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्‍या के कारण आम नागरिकों को काफी प‍रेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी बाहर से आने वाली गाड़ियों को अनावश्‍यक रूप से शहर के भीतर से होकर गुजरना पड़ता है। इससे शहरवासियों को जाम की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है। हाल के वर्षों में यातायात घनत्‍व में अप्रत्‍याशित वृद्धि होने के कारण कई शहरों में रिंग रोड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसलिए राज्य सरकार ने प्राथमिकता के तौर पर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव दिया था। आबादी व व्यवसायिक गतिविधियों के लिहाज से भी रिंग रोड के लिए चयनित चारों शहर राज्‍य के प्रमुख जिले हैं।

दरभंगा में है एयरपोर्ट
दरभंगा शहर बिहार के प्राचीनतम शहरों में से एक और राज्य का पांचवां सबसे बड़ा शहर है। उत्‍तर बिहार में दरभंगा एकमात्र ऐसा शहर है जहां व्‍यवसायिक एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्‍ध है। यहां कोई बाइपास/रिंग रोड नहीं रहने के कारण शहर में जाम की समस्‍या हमेशा बनी रहती है। वहीं अन्य तीन शहरों में भागलपुर बिहार का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। गया एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक एवं पर्यटक स्‍थल है, जबकि मुजफ्फरपुर व्यवसायिक गतिविधियों के लिहाज से उत्तर बिहार का प्रमुख जिला है। इस शहर से होते हुए उत्तर बिहार के कई जिलों में आना-जाना होता है। दरभंगा के बाद इन शहरों में भी जल्द ही रिंग रोड का काम शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!