Friday, January 10, 2025
Vaishali

मासूम चेहरे के पीछे खौफनाक राज,बोली-गला रेतकर नहीं, जहर देकर पत‍ि को मार दिया..

 

दरभंगा। लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में बेनीपुर कोर्ट कर्मी अरविंद कुमार महतो की गला रेतकर नहीं बल्कि, जहर देकर हत्या की गई थी। अधिक जहर देने के कारण उसके मुंह से अधिक रक्तश्राव हुआ था। इसका खुलासा गिरफ्तार बाकरगंज निवासी अरविंद की पत्नी अन्नू प्रिया चौधरी ने की है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर ली। कहा- अपने पति की गला रेतकर नहीं बल्कि, जहर देकर मार दी। बुधवार की शाम अपने पति अरविंद से मैंगो फ्रुटी ड्रिंक मंगाई। इसके बाद उसमें जहर मिलाकर अपने पति को पीने के लिए दी। लेकिन, पति ने पीने से इन्कार कर दिया। कहा- मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसके बाद मौका की तलाश में जुट गई।

पुलिस को उसकी बातों पर नहीं है यकीन

रोजाना की तरह रात्रि में सोने से पहले उसके पति हार्लिक्स पीते थे। इसका फायदा उठाई। हार्लिक्स में जहर मिलाकर पिला दी। कुछ ही देर बाद वह खून की उल्टी करने लगा और दम तोड़ दिया। बुधवार की पूरी रात और गुरुवार के पूरे दिन शव को घर में छुपाकर रखी। इसके बाद रात्रि में अपने पति के जेब में 50 हजार रुपये नहीं देने के कारण हत्या कर शव को घर के बाहर रख देने की बात लिखकर एक पुर्जा उसके जेब में रख दी। ताकि, लोग उसके ऊपर शक नहीं करें। मौका मिलते ही बोरा में शव को रखकर ऊपर से सिलाई कर दी। फिर से घर के बाहर बिजली खंभे पर लगे बल्ब को बंद की। इस बीच अपने मायके वालों को बुलाकर अपनी पांच वर्षीय पुत्री जानवी को सोंप दी। वापस आने पर घर के अंदर से बोरा खीचकर सड़क किनारे लाकर रख दी।

पूछताछ में उसने यह भी बताया कि पूरे वारदात को स्वयं अंजाम दी है। इसमें उसे कोई सहयोग नहीं किया है। लेकिन, पुलिस को फिलहाल उसकी बातों पर यकीन नहीं है। यही कारण है कि पुलिस उसके मोबाइल को तकनीकी सेल की माध्यम से खंगालने में जुटी है। हालांकि, पुलिस पूछताछ के बाद अन्नू प्रिया चौधरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं उसकी मां को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया है।

सीसी कैमरे से पुलिस को मिला सुराग

शुक्रवार को की सुबह एक बंद बोरा कोर्ट कर्मी अरविंद कुमार महतो के घर के सामने मिला। खून को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खोलकर देखने पर उसके अंदर अरविंद का शव मिला। इस बीच सूचना पर अरविंद की बहन मायके से पहुंची और अपनी भाभी अन्नू पि्रया चौधरी पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाई। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसी कैमरे को खंगाला। इसमें अरविंद की पत्नी अन्नू प्रिया चौधरी सबसे पहले अपने घर के बाहर मुख्य सड़क पर लगी लाइट को बंद करती दिखीं। इसके बाद सड़क किनारे से घर जाने वाले गेट का उसने ताला खोला।

अंदर जाने के बाद वह अपनी पुत्री जानवी को लेकर सामने वाली गली में गई। कुछ ही देर में अकेली वापस पतली गली से घर के अंदर गई। कुछ देर बाद वह अपने घर के अंदर से बोरी खींचते हुए सड़क किनारे रख दी। यह सारा दृश्य देखते ही पुलिस ने अरविंद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, पूछताछ में वह जघन्य अपराध करने से इन्कार करती रही। लेकिन, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर ली। कहा कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी। वह मुक्ति चाह रही थी। इस कारण उसे रास्ते से हटा दी।

सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि, क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे से मिले साक्ष्य के आधार पर पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। इसमें वह अपना अपराध स्वीकार कर ली है। बच्ची को मायके वालों के हवाले करने की बात कही है। लेकिन, मायके के लोग फरार चल रहे हैं, जिसकी खोज में छापेमारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!