Monday, January 20, 2025
Vaishali

चक नवादा में बॉक्स कब्जा की फैक्ट्री में गैस हीटर सिलेंडर फटने से दो लोग जख्मी।

 

दलसिंहसराय.
थाना क्षेत्र के चकनवादा में मंगलवार को लोहे बॉक्स का कब्जा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से गैस हीटर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.जिसमें काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर को हल्की चोट आई है.वही दो की हालत गम्भीर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जख्मी की पहचान चकनवदा वार्ड 6 निवासी खुर्सीद आलम के पुत्र मो. चांद(32) एंव मो.रिजवान के रूप में हुई है.वही मो. रिजवान(30)की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
जबकि मो.चांद का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मंगलवार की सुबह चकनवादा निवासी मक्की मिया के पुत्रों द्वारा लोहे बॉक्स का कब्जा बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूर कब्जा बनाने का काम कर रहे थे. तभी ज्यादा वोल्टेज की वजह से गैस हीटर सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया.

ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि गाँव वाले सब परेशान हो गए ओर घटना स्थल पर पहुँचे.तो देखा कि दो मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी है एंव अन्य को हल्की चोट आई है.आननफानन में गम्भीर स्थित में ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!