Monday, January 20, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:केंद्र सरकार के विकास विरोधी नीति के खिलाफ निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च ।

 

दलसिंहसराय। प्रखंड जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला. यह मार्च शहर के डैनी चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पांड चौक पर जाकर समाप्त हो हुई. जहा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार विकास विरोधी है.भाजपा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रही है.केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर बिहार में सरकार को कमजोर करने के लिए हर वह कदम उठा रही है,ताकि बिहार में विकास की सरकार को तोड़ दिया जाए लेकिन ये संभव नहीं है.

इस दौरान मार्च में किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ज्योति,किसान सेल के प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र विश्वनाथ,डा रविंद्र कुमार साह, राम सकल महतो,अमरेश महतो, उत्तम कुमार, मनोज पटेल, विमला देवी,सुनीता देवी,रंजीत मेहता,निरंजन प्रसाद यादव,संजय कुमार,विजय शंकर पोद्दार आदि शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!