Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी ठोकर, दो की मौत,एक जख्मी ।

 

दलसिंहसराय।गंगा स्नान करने बाइक से जा रहे समस्तीपुर के तीन लोगों को ट्रक ने ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक महिला जख्मी हो गई। घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाने चिरंजीवीपुर में रविवार रात एनएच 28 पर हुई। मृतकों की पहचान उजियारपुर थाने के शेखपुरा (कानू टोल), वार्ड संख्या 13 के सुनील कुमार साह की पत्नी दुर्गा देवी (35) एवं समस्तीपुर के चकश्याम नगर निवासी लालो राय के पुत्र संजय कुमार (35) के रूप में हुई है। जख्मी ममता देवी (25) समस्तीपुर के बांदे निवासी सूरज साह की पत्नी है। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दुर्गा का शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार डायल 112 पुलिस टीम ने हादसे की सूचना पर तीनों घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान दुर्गा की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक संजय व ममता को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। अस्पताल में लोगों ने बताया कि अपने मायका बांदे से रिश्ते की बहन के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए जाने के क्रम में चिरंजीवीपुर में बरौनी की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। वहीं सूचना पर तीनो घायलों को पुलिस टीम इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गई थी।

मृतका के तीन बच्चों के चीत्कार से सब थे गमगीन:

समस्तीपुर से पोस्टमार्टम के बाद दुर्गा का शव उजियारपुर के शेखपुरा साह टोला स्थित घर लाते भीड़ जुट गई। शव से लिपट लिपट कर रो रही मृतका की बेटी सुनीता (12), पुत्र रवि किशन (9) व पुत्री राखी (5) को देख सबकीं आखें नम हो रही थी।। मृतका का पति सुनील साह समस्तीपुर में किसी होटल में काम करता है। दुर्गा 15 दिन पहले ही मायका गई थी। वहीं से अपनी बहन व परिचित के साथ पूजा के पूर्व गंगा स्नान के लिए बाइक से निकली थी। लोगों ने बताया कि अपने बच्चों से वह बेहद प्यार करती थी तथा पति के बाहर काम पर रहने के कारण उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी निभा रही थी। असमय बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से सभी शोकमग्न थे। मोहल्ला के लोगों के अलावा कोनैला के ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को ढांढस बंधाया एवं शव को अंतिम संस्कार हेतु ले जाने में सहायता की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!