Saturday, January 18, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:कट्टा के साथ वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार।

 

दलसिंहसराय.
कुछ दिन पूर्व दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था.जिसमे वह अपने कमर में कट्टा लेकर वीडियो बनाया हुआ था.इस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम शहर मंसूरचक रोड एक होटल के पास लोडेड देशी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार बदमाश की पहचान चकलोकमान निवासी सुनील झा के पुत्र रामलाल झा के रूप में हुई है.

इस संबध में गुरुवार को एसडीपीओ कार्यालय में गिरफ्तार बदमाश के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि देशी कट्टा के साथ वायरल वीडियो मामले में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु दरोगा रंजीत कुमार शर्मा,एएसआई रंजीत सिंह सहित पुलिस बल के जवान ने गुप्ता सूचना के आधार पर शहर के मंसूरचक रोड स्थित एक होटल के पास से रामलाल झा को गिरफ्तार किया है.उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है.जिसमे कारतूस लोडेड थी.रामलाल झा पर दलसिंहसराय थाना सहित अन्य थानों में शराब अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज है.जिसके आधार पर पुलिस इसकी अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.बदमाश युवक को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है.
डीएसपी ने शहरवासियों से अपील किया है,सभी माँ बाप अपने बच्चों की निगरानी करें कि उनका बेटा क्या कर रहा,किसके साथ उठना बैठना है,गलत संगत में तो नही पड़ा हुआ है.अगर शक हो तो अपने बेटे को समझाए नही तो गलत करने पर बेटे को जेल के साथ साथ माता पिता का नाम भी बदनाम होता है.बच्चो पर निगरानी कर सभी अपना भविष्य बेहतर बना सकते है.जरूरत पड़े तो पुलिस से भी मदद ले सकते है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!