Saturday, January 18, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय: दवा व्यवसायी की पुत्री अमृता को नीट में मिली सफलता..

दलसिंहसराय। शहर के मेन बाजार निवासी अजय कुमार व पुष्पलता देवी की पुत्री अमृता कुमारी को नीट परीक्षा में सफलता मिली है। अमृता के सफल होने पर दवा व्यवसायी पिता अजय व अन्य परिजनों के बीच हर्ष व्याप्त है। वर्ष 2020 में सीबीएसइ 12 वीं में 91.4 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल में अमृता दूसरा स्थान प्राप्त की थी। नीट में सफल अमृता का परसेंटाइल 99.730 एवं ऑल इंडिया रैंक 4736 है। कुल 720 अंको की प्रतियोगिता परीक्षा में अमृता ने 649 अंक हासिल किया है। अमृता की सफलता पर व्यवसायी श्याम कुमार लाल, ज्योति प्रसाद आदि ने भी हर्ष जताया है तथा शुभकामनाएं दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!