Thursday, January 16, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय: तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

दलसिंहसराय। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव के जूनियर वर्ग में चयनित बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। आयोजन में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में गंज स्कूल की इलीना, पगरा के अजय कुमार, रामपुर जलालपुर के राजवीर कुमार, निबंध प्रतियोगिता में स्थानीय मवि. की अनुष्का रानी, कुसुमवती के विनायक कुमार, रघुवरपुर के शालू कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इसी प्रकार स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में पांड़ स्कूल के अभिराज, मालपुर की जोया जबिन, पांड़ के रजनीश कुमार तथा क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में महनैया की फिजा फातमा, कन्या केवटा की प्रिया कुमारी, मवि दलसिंहसराय के प्रियांशु कुमार अव्वल आये।

वहीं आशु भाषण में केवटा की कीर्ति कुमारी, कुसुमवती कीअनुष्का कुमारी, स्थानीय मवि की प्रियंका कुमारी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बल्लोचक के कुणाल कुमार, कन्या केवटा की पल्लवी कुमारी एवं मवि (द. सराय) की प्रियंका कुमारी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अव्वल आये प्रतिभागी छात्रों को सीओ राजीव रंजन ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व प्रभारी बीईओ कृष्णदेव महतो एवं सीओ ने आयोजन का उद्घाटन किया। आरच के एचएम शम्भूनाथ चौधरी, निवर्तमान बीआरपी रवींद्र चौधरी, लेखपाल मनोज कुमार एवं संतोष पाठक समेत अन्य सम्बंधित स्कूलों के एचएम भी उपस्थित थे। श्री चौधरी ने गुरुवार को सीनियर वर्ग के चयनित छात्रों के बीच प्रतियोगिता होने की जानकारी दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!