Saturday, January 11, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:योगी चौक पर किराना दुकानदार से एक लाख 72 हजार लूट मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार ।

 

दलसिंहसराय,
अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक के पास स्थित माता रानी किराना दुकानदार नरेश सिंह के किराना दुकान में धुसकर बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर 1 लाख 72 हजार 4 सौं रुपये लूट मामले में उजियारपुर पुलिस ने तीन बदमाश को लूट के 12,600 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.इस संदर्भ में डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को बताया कि बीते 18 अगस्त की रात्रि बदमाशों द्वारा योगी चौक के पास स्थित एक
किराना दुकान नरेश सिंह से 1 लाख 72 हजार 4 सौं रुपये लूटा था.इस मामले में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करते है, घटना में संलिप्त तीन बदमाश युवक को गिरफ्तार किया है.

इसकी पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के रायपुर समथु निवासी मो. शोकत के पुत्र मोहम्मद अहमद, उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवान पुर देसुआ निवासी कुंदन कुमार,विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा निवासी मोहन महतो के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है.सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील किया कि सभी अपने बच्चों पर विशेष तौर पर ध्यान दे.अनुमंडल क्षेत्र के युवा गलत संगत में पर कर अपराध करते है.जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भी भुगतान पड़ता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!