Saturday, December 21, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी के सेवानिवृत्त होने पर पोस्ट परिसर में विदाई समारोह का आयोजन।

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ ओपी पोस्ट प्रभारी मनु तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को आरपीएफ की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन आरपीएफ पोस्ट पर आरपीएफ बछवाड़ा थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया.जँहा उन्होंने श्री तिवारी को पाग,चादर,बुके सहित मिथिला विधिविधान से सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार दिया.वही उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि मनु तिवारी ने अपने कार्यकाल में किसी से समझौता नहीं किया.जिसका नतीजा है दलसिंहसराय मालगोदाम में लगने वाले दर्जनों अवैध रूप से दुकान को हटाना हो या रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के दौरान जाम की स्थिति में विधि व्यवस्था बनाये रखना.

मनु तिवारी सिवान के रहने वाले है और रेलवे को अपना 41 साल देने के बाद अब अपने गृहस्थी जीवन को समय दे.वही सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विदा किया.वही आरपीएफ का पोस्ट प्रभारी एएसआई राम सूरत कुमार को बनाया गया.मौके पर एएसआई राम सूरत कुमार,रामायण मिश्रा,राज कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, मो. जफर ईमान,अमित कुमार,सचिन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!