Wednesday, January 22, 2025
crimeSamastipur

पुलिस को शराब की सूचना देने पर दलसिंहसराय कर मथुरापुर में बाइक सवार बदमाशों ने किसान को मारी गोली..

दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर पेट्रोल पंप के पास खड़े किसान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। किसान को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रामचंद्र सिंह ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। किसान के बाएं हाथ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान दर्ज किया है। इसके बाद जांच शुरू कर दी है। किसान की पहचान चकबहुद्दीन पंचायत के मोहना पार वार्ड सात निवासी मदन महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ धीरू के रूप में गई है।

शराब कारोबारियों पर शक

बताया जाता है कि किसान पेट्रोल पंप के पास स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल गेट पर खड़े होकर स्कूल के संचालक हरिओम चौधरी से बात कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तीन बाइक पर सात की संख्या में आए बदमाशों में से एक ने बाइक से उतरते हुए किसान धर्मेंद्र कुमार पर गोली चला दी। गोली किसान धर्मेंद्र के बाएं हाथ में लगी। वे जान बचाने के लिए स्कूल के अंदर घुसकर भागने लगे।

बाबजूद बदमाशों ने किसान का पीछा किया। वे सभी स्कूल के अंदर घुस गए, लेकिन स्कूल के संचालक के साथ अन्य लोगों की भीड़ जुटते सभी बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। बताया जाता है एक दिन पूर्व मथुरापुर में रामा मांझी के खाली मकान से पुलिस ने 44 पेटी शराब बरामद की थी। इसी बात को लेकर शराब कारोबारी खफा हैं। उनको शक था कि किसान धर्मेंद्र ने ही पुलिस को शराब के बारे मे सूचना दी थी। इसी बात को लेकर शराब कारोबारी ने बदमाशों के साथ मिलकर किसान को जान से मारने की नीयत से यह हमला किया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!