Saturday, January 11, 2025
Vaishali

बिहार पुलिस के दो सिपाहियों को बदमाशों ने घाेंप दिया चाकू, शिकायत मिलने पर पहुंचे थे पैंथर जवान.

 

छपरा।  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर थाना के पास शुक्रवार की शाम बदमाशों ने दो सिपाहियों को चाकू घोंपकर जख्‍मी कर लिया। घायल सिपाहियों को सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने एक बदमाश को भी पकड़ा है। वह भी जख्‍मी है। उसका इलाज भी सदर अस्‍पताल में कराया जा रहा है। घायल सिपाही मुफस्सिल थाने में पोस्‍टेड अजीत यादव और विवेकानंद हैं। प्रभारी एसपी सायली धुरत सावलाराम ने अस्‍पताल पहुंचकर सिपाहियों का हाल जाना।

रामनगर ढाला के पास की घटना

एसपी ने बताया कि रामनगर ढाला के पास दिन ढलते ही अपराधियों के जमावड़े और राहगीरों से छिनतई की शिकायतें मिली थीं। इसी आलोक में पैंथर के जवान अजीत यादव और विवेकानंद वहां गए थे। पुलिस को देखते ही चार युवक भागने लगे। उनमें से दो को दोनों सिपाहियों ने दबोच लिया। इसी क्रम में बदमाशों ने चाकू से वार कर दोनों को घायल कर दिया।

एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा

बताया जाता है कि एक सिपाही की बांह और दांयी ओर पंजरे में तथा दूसरे को भी पंजरे में चाकू का जख्‍म है।इसकी सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस पहुंची और एक बदमाश को दबोच लिया। घायल सिपाहियों और जख्‍मी बदमाश को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के हुस्‍से छपरा निवासी ओमप्रकाश ततवा के पुत्र संजय कुमार ततवा है। पूछताछ में संजय ने बताया कि वह स्‍मैक पी रहा था। तभी पुलिस पहुंच गई थी। इस मामले में घायल सिपाह‍ियों के बयान पर दो अज्ञात समेत चार पर एफआइआर की गई है। अन्‍य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस घटना पर लोगों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि अपराधियों के मन में अब पुलिस का भय ही नहीं रह गया है। जब अपराधी पुलिस पर ही हमला कर देते हैं तो फिर आमलोगों की बात कौन कहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!