बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में10 हजार लोगों को देगा रोजगार : जीजीएम..
समस्तीपुर।आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के ग्रुप महाप्रबंधक जफर आजम ने कहा कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों में आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में कम से कम दस हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी। ताकि पीएम व रेल मंत्री केसपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन विभाग के विकास में राज्य सरकार सहयोग करेगी तो आईआरसीटीसी यहां बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन से ही बिहार में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा आ सकता है। इसके लिए आईआरसीटीसी सजग है। शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी पटना के एजीएम राजेश कुमार ने बिहार में पहली बार इंटरनेशल टूर पैकेज लांच किया है। इसमें सस्ते दर पर विदेशों की यात्रा होंगी। इसके तहत आईआरसीटीसी बिहार में प्रॉफिट नहीं लेगा। इंटरनेशल टूर पैकेज में सिंगापुर, इंडोनेशिया एवं थाइलेंड को शामिल किया गया है। बिहार के लोग सस्ते दर पर विदेशों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर बिहार के पर्यटन स्थालों के विकास व भ्रमण को लेकर बातचीत करेंगे। ताकि स्कूल कॉलेज के छात्रों को आईआरसीटीसी सस्ते दर पर बिहार एवं बिहार से बाहर की यात्रा करा सके। ताकि छात्रों का बेहतर विकास एवं सीखने का मौका मिले। मौके पर आईआरसीटीसी पटना के एजीएम राजेश कुमार, पर्यटन पर्यवेक्षक संजीव कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन
आईआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के ग्रुप महाप्रबंधक जफर आजम ने कहा कि बिहार में पहली बार स्वदेश दर्शन ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खोली जाएगी। इस ट्रेन का दरभंगा व मुजफ्फरपुर में स्टॉपेज है। समस्तीपुर के जो भी यात्री इसमें बुकिंग कराएंगे, उनके दरभंगा व मुजफ्फरपुर स्टेशन तक आने-जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। स्वदेश दर्शन के माध्यम से शिरडी एवं ज्योतिर्लिंग की यात्रा करायी जाएगी। ट्रेन में पहली बार स्लीपर के साथ-साथ थ्री एसी कोच की व्यवस्था की गयी है। स्लीपर कोच के लिए मात्र 18450 रुपए प्रति यात्री एवं थ्री एसी कोच में 29620 रुपए प्रति यात्री किराया है। ट्रेन में भजन कीर्तन की भी व्यवस्था होगी। इन यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साई दर्शन, शनि शिंगनापुर, नासिग में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा करायी जाएगी। यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन नाश्ता, पानी, मेडिकल, सुरक्षा आदि की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। यात्रा संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9771440056, 8595937727 एवं 8595937711 जारी किया गया है। इन नंबरों से यात्रा, बुकिंग आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।