बिहार में अनूठा मामला, बिना विज्ञापन घोषित किए आने लगे नौकरी के लिए आवेदन…सिर चकरा देने वाला है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर। आप जिस आफिस में काम करते हैं वहां बिना किसी प्रकार के विज्ञापन प्रकाशन के बाद भी नौकरी के लिए आवेदन आने लगे तो आप क्या कहेंगे? आपकी मनोदश क्या होगी? बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित अनुमंडल पूर्वी कार्यालय के अधिकारियों का भी अभी वही हाल है। यहां विभिन्न पदों पर बंपर बहाली का फर्जी विज्ञापन इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इससे बड़ी संख्या में कार्यालय में आवेदन आने लगे हैं। बड़ी ठगी की आशंका को देखते हुए एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने आमलोगों के लिए सूचना जारी की है। सावधान रहने की सलाह दी है।
– नौकरी का फर्जी विज्ञापन, आने लगे ताबड़तोड़ आवेदन
– इंटरनेट मीडिया पर अनुमंडल पूर्वी कार्यालय में विभिन्न पदों पर बंपर बहाली की फर्जी सूचना
– एसडीओ पूर्वी ने जारी की सूचना, फर्जीवाड़ा सामने आने पर प्राथमिकी कराने की अपील
किसी प्रकार की बहाली या नियोजन नहीं
अनुमंडल कार्यालय की जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से विभिन्न पदों पर नौकरी को लेकर लगातार आवेदन आ रहे थे। इसमें बंपर बहाली का भी जिक्र है। जबकि कार्यालय में किसी तरह की बहाली नहीं की जा रही। मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीओ पूर्वी ने सूचना जारी की। इसमें कहा गया कि उनके कार्यालय की ओर से किसी पद पर नियुक्ति या नियोजन के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है। फर्जी व्यक्ति या संस्था द्वारा सूचना प्रकाशित कर भ्रम फैलाया जा रहा है। बहाली से किसी प्रकार की ठगी या फर्जीवाड़ा के लिए अनुमंडल पूर्वी कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह की कोई सूचना मिले तो संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएं।
इंटरनेट मीडिया की सूचना की जांच जरूर कर लें
अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से इस दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ठगी का एक नया चलन चिंता का विषय है। इस ओर पुलिस प्रशासन को तत्परता से कार्रवाई करना चाहिए। जिससे हमार युवा वर्ग गुमराह न हो। वहीं दूसरी ओर युवाओं को भी थोड़ा जागरूक होना चाहिए। उन्हें इंटरनेट मीडिया से मिलने वाली किसी भी सूचना के लिए पड़ताल कर लेना चाहिए। इसके बाद ही आगे कदम उठाना चाहिए। इससे ठगी का शिकार होने से वे बच सकते हैं।