Thursday, January 16, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;विभूतिपुर मे ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत, सड़क जाम..

 

विभूतिपुर,थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा पंचायत अंतर्गत शंकर चौक और पेट्रोल पंप के बीच ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र की पहचान बेलसंडी तारा वार्ड 9 निवासी चंदन सहनी के 8 बर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गयी। बताया गया कि आयुष उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलसंडी तारा मे पढ़ने गया था। जहां से दोपहर बाद वह घर लौट रहा था। उसी दौरान पेट्रोल पंप के निकट वह ट्रक की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों लाश को ठेला पर रखकर एसएच 55 समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को शंकर चौक पेट्रोल पंम्प के निकट जाम कर यातायात बाधित कर दिया था। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इधर, ग्रामीणों ने शिक्षकों को दोषी बताते हुए विद्यालय में पठन- पाठन कार्य मे जुटे विद्यालय में उपस्थित 13 शिक्षको सहित छात्रों को स्कूल के मेन गेट में ताला लगा बंधक बना लिया। दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक भी बच्चे को सुरक्षा को लेकर ग्रिल के अंदर से भी ताला लगा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रमोद राय ने बताया कि मृतक छात्र का नामांकन विद्यालय में अभी तक नहीं कराया गया है। वह अनामांकित छात्र था। उन्होंने बताया कि करीब चार बजे जब स्कूल के मेन गेट का ताला बाहर से खोल दिया गया इसके बाद पहले छात्रों को विद्यालय से निकाला गया। इसके बाद सभी सभी शिक्षकों को निकाल वे भी मुक्त हुए।

वैसे घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, स्थानीय बुद्धिजीवी, जन प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक चार बज गए थे। विद्यालय में फंसे बच्चे के अभिभावक भी पहुंच गए। अपने अपने बच्चे को बाहर निकालने की मांग करने लगे। तब जाकर गेट का ताला खोला गया और बच्चे व शिक्षक अपने अपने घर गए। वहीं स्थानीय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि सड़क जाम समाप्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही दूसरी ओर मृतक की मां रूबी देवी, दादा राम चन्द्र सहनी, पिता आदि परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!