Friday, January 17, 2025
Vaishali

Amazing love : दिव्‍यांग प्रेमी-प्रेमिका के माता-पिता ने सोचा करवा देते ही देते हैं दोनों की शादी, फ‍िर उठा लिया यह कदम

 

भागलपुर)। Amazing love : मंगलवार-बुधवार की रात दो दिव्यांग सोनी और बबलू परिणय सूत्र में बंध गए। बबलू लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी शंकर यादव का पुत्र है। सोनी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चमरू रजक की पुत्री है। दोनों पक्षों के लोग इस विवाह में जुटे हुए थे। दो दिव्यांगों का अंतरजातीय विवाह को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे थे।

गौरतलब हो कि बबलू और सोनी जन्म से ही दिव्यांग हैं। यह विवाह नाथनगर के समाजसेवी विजय यादव के सहयोग से हुआ है। उनके जनसरोकार से जुड़े कार्यों को देखकर दोनों के माता-पिता उन्हें आशीर्वाद दे रहे थे। बबलू के दोनों पैर नहीं हैं। चलने में असमर्थ बबलू को गोद में उठाकर अग्नि के सात फेरे लगवाए गए। सोनी भी गर्दन के नीचे और कमर के ऊपर का भाग दिव्यांग है। परिणय सूत्र में बंधने के बाद उपस्थित जनसमूह के समक्ष वर-वधु ने एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

 

विश्विद्यालय थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मंदिर में यह विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न कराया। बबलू दोनों पैर से दिव्यांग है। सोनी गले के नीचे और कमर के ऊपर भाग से दिव्यांग है। सोनी चल सकती है और बबलू नहीं। परिणय सूत्र में बंधने के बाद उपस्थित जन समूह के समक्ष दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर खुशी-खुशी साथ निभाने का वादा किया। यहां बता दें कि सोनी और बबलू काफी दिनों से एक-दूसरे से प्‍यार करते थे। स्‍वजनों ने दोनों की शादी करवा दी।

शादी की खूब हुई चर्चा : सोनी और बबलू की शादी की यहां खूब चर्चा हो रही है। दोनों इस विवाह से काफी खुश हैं। लोगों ने कहा कि दो दिव्‍यांगोंं के इस प्रेम कहानी से सभी को रो‍मांचित कर दिया है। सभी ने स्‍वजनों को धन्‍यवाद दिया, कि दोनों पक्षोंं ने इस शादी को स्‍वीकार्य कर लिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!