बांका जिले के मंदार में खुलेगा आध्यात्मिक केंद्र, विश्वभर से इस्कान धर्मावलंबी पहुंचेंगे बांका..
बौंसी (बांका): इस्कान संस्था की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को मंदार पहुंचकर आध्यात्मिक केंद्र खोलने के लिए जगह का जायजा लिया। टीम की अगुवाई समाजसेवी राहुल डोकानियां ने की। उन्होंने कहा की मंदार में जल्द ही इस्कान संस्था की तरफ से आध्यात्मिक केंद्र खोला जाएगा। जिसमें विश्वभर के इस्कान धर्मावलंबी मंदार पहुंचकर चैतन्य महाप्रभु के चरण चिन्ह के दर्शन के अलावा मंदार का भ्रमण करेंगे।
इस्कान संस्था के सदस्यों ने कहा कि चैतन्य महाप्रभु के अनुयाई प्रभुपाद द्वारा बनाई गई इस्कान संस्था विश्व भर में कार्य कर रही है। इस दौरान सदस्यों ने चैतन्य महाप्रभु के चरण पादुका के दर्शन किया। कहा कि विश्व भर के इस्कान धर्मावलंबियों को मंदार लाने का प्रयास किया जाएगा। मंदिर में 500 वर्ष पूर्व की बोर्ड भी अंकित है जो आज भी मौजूद है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस्कान संस्था के बिहार झारखंड के रिजनल सेक्रेटरी नारू गोपाल दास, इस्कान पटना मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, इस्कान भागलपुर के ईश्वर नाम दास, रक्षक गिरधारी दास सहित अन्य थे।