समस्तीपुर:प्रेमी की तलाश में यूपी से 1000 किमी की दूरी तय कर नाज पहुंची सिंघिया..
समस्तीपुर ।।भूख न जाने जूठा भात, नींद न जाने टूटी खाट, प्यार न जाने जात कुजात। ये पक्तियां जिसने भी कही हैं सच ही कही हैं क्योंकि प्यार है ही ऐसा कि इसमें धर्म जाति पाति कोई मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही हुआ है जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में। जहां प्यार पाने के लिए 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली सिदरा नाज नामक लड़की सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव पहुंच गई। जहां उसने दूसरे धर्म के युवक से शादी कर ली। बताया गया है कि सिंघिया के बेहट निवासी युवक कैलाश चंद्र रोजी रोटी के लिए करबी ढाई वर्ष पूर्व उतर प्रदेश के बिजनौर शहर गया था। कुछ दिन बीत जाने के बाद कैलाश पड़ाेस में रहने वाली सिंदरा नाज से उसकी आंखें चार हो गई। दोनों साथ मरने जीने की कसमें खाने लगे।
सिदरा नाज ने बताया कि कैलाश चंद्र से लगभग दो वर्ष से प्रेम करती थी। घर वालों को इसकी भनक लगी तो मामले को शांत किया। विवाद बढने पर कुछ दिन पूर्व कैलाश बिजनौर से समस्तीपुर चला आया था जिसके बाद सिंदरा नाज भी चार दिन पूर्व समस्तीपुर आ गई। दोनों प्रेमी जोड़े रोसड़ा भिरहा के मनोकामना मंदिर में शादी कर ली। जिसके बाद दोनों सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट गांव पहुंच गए। उधर लड़की के माता-पिता ने बिजनौर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद बिजनौर पुलिस ने समस्तीपुर पहुंचकर प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को वो दोनों को अपने साथ ले गई।