खुशखबरी ;10-12वीं पास युवाओं को मिलेगी 12 से 18 हजार रुपये की नौकरी,करना होगा बस छोटा सा काम..
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-शिवहर जिले के सभी प्रखंडों में 29 अगस्त से 23 सितंबर तक एसआइएस लिमिटेड एवं सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के चयन को लेकर प्रखंडवार विशेष शिविर लगेंगे। जिनमें दोनों जिले से कुल 745 सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के पद हैं। अकेले सीतामढ़ी से 595 पद हैं। सीतामढ़ी में सुरक्षा सुपरवाइजर के 85 तो सुरक्षा कर्मी के 510 पद हैं। एसआइएस लिमिटेड के भर्ती अधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने यह जानकारी दी। शिविर में 10वीं से 12वीं उतीर्ण 21 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा। शैक्षणिक योेग्यता के साथ ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 56 से 90 किलो के बीच हो सकता है। सीतामढ़ी जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने अभ्यर्थियों से इस नियोजन मेला का लाभ उठाने की अपील की
चयनित अभ्यर्थियों का निबंधन शुल्क 350 रुपये
भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को कंपनी के फार्म पर आवेदन जमा करना होगा, इसके लिए उन्हें 350 रुपये जमा करने होंगे। उन्हें कंपनी की रसीद व नियोजन पत्र प्रदान किया जाएगा। चयनित अभिर्थियों को एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर झपहां प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचने की तिथि दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने व भोजन की पूरी व्यवस्था कंपनी की होगी। प्रशिक्षण एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट भी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण में उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के गुर सीखाए जाएंगे। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा। बताया कि नियुक्ति देश में ज्यादातर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रमों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। जिसमें पुरातात्विक विभाग (लाल किला, क़ुतुबमीनार), मेट्रो, गेल इंडिया लिमिटेड, ऑल इंडिया मेडिकल हॉस्पिटल, दूरसंचार विभाग, आदि शामिल हैं।
पोस्टिंग होने पर वेतन के साथ अन्य सुविधाएं
अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के उपरांत 12 हजार से 18 हजार रुपये वेतनमान दिए जाएंगे। उन्हें सालाना वेतनवृद्धि, प्रत्येक माह दस तारीख तक बैंक खाते में वेतन का भुगतान, बोनस, प्रमोशन, रिटारयमेंट ग्रेच्युटी, एएसआइसी मेडिकल, पीएफ लोन की सुविधा, नौकरी के दौरान रियायती दर पर मेस एवं आवास की सुविधा, दो बच्चों को आइपीएस स्कूल देहरादून में शिक्षा की व्यवस्था एवं 65 वर्ष की अवधि तक स्थाई नौकरी की सुविधा होगी।
सीतामढ़ी जिले में शिविर की प्रखंडवार निर्धारित तिथि
तिथि———————–स्थान
29 अगस्त संयुक्त श्रम भवन जिला सीतामढ़ी
30 अगस्त बाजपट्टी प्रखंड परिसर
01 सितंबर बथनाहा प्रखंड परिसर
02 सितंबर बेलसंड प्रखंड परिसर
03 सितंबर बोखड़ा प्रखंड परिसर
05 सितंबर चोरौत प्रखंड परिसर
06 सितंबर बैरगनिया प्रखंड परिसर
07 सितंबर मेजरगंज प्रखंड परिसर
08 सितंबर नानपुर प्रखंड परिसर
09 सितंबर परिहार प्रखंड परिसर
10 सितंबर परसौनी प्रखंड परिसर
12 सितंबर पुपरी प्रखंड परिसर
13 सितंबर रीगा प्रखंड परिसर
14 सितंबर रुन्नीसैदपुर प्रखंड परिसर
15 सितंबर सोनबरसा प्रखंड परिसर
16 सितंबर सुप्पी प्रखंड परिसर
19 सितंबर सुरसंड प्रखंड परिसर