Saturday, December 21, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:ट्रेनों में चला सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में अमानक पानी बोतल जब्त ।

 

समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल से खुलने वाली एवं गुजरने वाली विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में इन दिनों अमानक पानी की बोतल धड़ल्ले से बेची जा रही है। रेलवे वाणिज्य विभाग की लगातार छापेमारी के बावजूद अमानक पानी बोतल बेचने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मंगलवार को सीनियर डीसीएम जीएस प्रसाद के निर्देश पर समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंचने वाली आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

डीसीआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में डीसीआइ गणेश भगत, सीसीआई नंदन नारायण झा ने वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, बागमती एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस के पेंट्रीकार, कोच के अलावे स्टेशन के स्टॉल की जांच की। इस दौरान ट्रेन संख्या 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अमानक पानी बोतल जब्त किया गया। इस दौरान कई अनियमितता भी पायी गयी, जिसकी रिपोर्ट जांच टीम ने वरीय अधिकारियों से की। दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस से भी भारी मात्रा में पानी जब्त किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!