Friday, November 15, 2024
Vaishali

समस्तीपुर:पूर्णिया की सलोनी व भागलपुर की सानवी के बीच होगा खिताबी मुकाबला

 

 

समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में चार दिनों से चल रहे बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में पूर्णिया की सलोनी ने पटना की सारा को एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में भागलपुर की सानवी आनंद ने पटना के श्रीजा को मात देकर फाइनल में पहुंचने का गौरव प्राप्त किया। पूर्णिया की सलोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना की सारा कौशर को सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से पराजित कर चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में भागलपुर की सानवी आनंद ने पटना के श्रीजा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-23, 22-20 व 21-15 से हराकर फाइनल में पहुंची। इससे पूर्व सलोनी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खगड़िया की शिवांगी कुमारी को 21-8, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की थी। इसके अलावा बालिका वर्ग में पटना की श्रीजा, सारा कौशर, व शानवी आनंद भी प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाई। बालक वर्ग के एकल स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के तनवीर व अमृतराज एवं पटना के रणवीर व सक्षम सेमीफाइनल में पहुंचे।

बालक युगल क्वार्टर फाइनल मुकाबला में मेजबान समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी व ऋषभ राज की जोड़ी के अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल एकल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने पूर्णिया के सानीफ रजा को 21-15, 21-9 से, एवं मुजफ्फरपुर के अमृतराज ने मेजबान समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी को कड़े संघर्ष में 21-17, 14-21 व 21-16 से एवं पटना के रणवीर सिंह ने पटना के आदित्य कुमार को और पटना के ही सक्षम वत्स ने दरभंगा के माजिद नवी को सीधे सेटों में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में गया की रानियां राणा व पटना की जैनब नजीर ने मुजफ्फरपुर की जानवी व सुहानी को, पूर्णिया की सोनाली व पटना की सारा कौशर की जोड़ी ने बेगूसराय की वासबी भूषण व मुजफ्फरपुर की नाजिया बानो की जोड़ी को, किशनगंज की फिजा हसन व भागलपुर की सानवी आनंद की जोड़ी ने मुजफ्फरपुर की हर्षिता व सिमरन की जोड़ी को, एवं कटिहार की सौम्या भारती व पटना की श्रीजा की जोड़ी ने मेजबान समस्तीपुर की अंशिका आर्या व चारुलता की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!