समस्तीपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च..
समस्तीपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। आरपीएफ के एसी टीएस गोपा कुमार के नेतृत्व में शनिवार शाम में आरपीएफ के अधिकारी एवं कांस्टेबल ने समस्तीपुर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग मार्च किया। सोशल मीडिया पर बंद की चल रही अफवाह को लेकर हुए फ्लैग मार्च के दौरान एसी टीएस गोपा कुमार ने सभी आरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
ताकि किसी भी तरह की कोई घटना न हो सके। उनके निर्देश पर स्टेशन के मुख्य द्वार के अलावे यार्ड, प्लेटफार्म, एफओबी आदि स्थानों पर भी अधिकारियों एवं जवानों की तैनाती भी कर दी गयी। बताया गया है कि शनिवार शाम स्टेशन पर अचानक आरपीएफ के फ्लैग मार्च को देख यात्री अचंभित हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर रविवार को बंद करने की फैल रही अपुष्ट खबरों को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। स्टेशन परिसर एवं बाहरी परिसर में जगह-जगह संवेदनशील स्थानों का चयन करते हुए अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।