Saturday, January 18, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:किशनपुर-थलवारा स्टेशन के बीच 110 की गति से दौड़ी ट्रायल ट्रेन..

 

समस्तीपुर । किशनपुर-थलवारा स्टेशन के मध्य स्थायी डायवर्सन का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) सुवोमोय मित्रा ने किया। सीआरएस द्वारा किशनपुर-थलवारा स्टेशन के मध्य 10 किलोमीटर रेलखंड पर 110 किमी प्रतिघंटा की गति से स्पीड ट्रायल की गई। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड अंतर्गत रामभद्रपुर और हायाघाट स्टेशन के मध्य विद्युत इंटरलाकिंग कार्य और समपार फाटकों की भी जांच हुई।

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर किशनपुर से थलवाड़ा तक पांच नए रेल पुलों का निर्माण कराया गया है। इस पर रेल लाइन भी बिछा दी गई है। निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद नए रेलवे पुलों से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद बाढ़ के दौरान बंद होने वाली ट्रेन सेवा पर ब्रेक लग जाएगा। नए रेलवे पुल पुराने रेलवे पुलों से करीब 10 फीट ऊंची बनाई गई है। इस पर पानी चढ़ने की संभावना न के बराबर है। पुराने रेलवे पुलों पर बाढ़ के दौरान पानी चढ़ जाता था जिससे ट्रेन सेवा बंद करनी पड़ती थी। खासकर हायाघाट स्टेशन के पास पुल नंबर 16 पर प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दौरान पानी चढ़ जाता था। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!