मारवाड़ी बाजार फायरिंग मामले में हथियार के साथ पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा.
समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार में जमीन विवाद को लेकर 14 जून को हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिकी आरोपी को गोली व पिस्टल के साथ शहर के मगरदही घाट से मंगलवार रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शहर के काशीपुर निवासी गोविंद जी के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद नगर थाने की पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मारवाड़ी बाजार में फायरिंग करने वाला एक आरोपी हथियार के साथ मगरदही घाट पर घूम रहा है।
इस पर नगर थाना अध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर दोनों युवक को दबोचा। गिरफ्तारी के बाद तलाशी में उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया। बता दें कि 14 जून को शहर के मारवाड़ी बाजार में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक मकान में रहने वाले लोगों पर हमला करने के साथ फायरिंग की थी। जिसमे दो लोगों को गोली लगी थी। इस मामले में जमीन मालिक आरिफ अहमद के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमे बारह लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया था। हलाकि पुलिस अभी तक एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदन मारवाड़ी बाजार में फायरिंग मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है। उसके पास से पुलिस को हथियार मिले हैं।